पेट की जिद्दी चर्बी पिघलाने के लिए रोज सुबह पिएं ये 5 weight loss drinks
अगर आप हमेशा सुस्ती और थकान महसूस करते हैं और आपका वजन बढ़ता जा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका चयापचय यानी मेटाबॉलिज्म (Metabolism) सही तरह काम नहीं कर रहा है। मेटाबॉलिज्म शरीर के अंदर होने वाली एक रासायनिक प्रक्रिया है। आसान भाषा में समझें तो आपके शरीर में भोजन का एनर्जी में बदलना ही चयापचय कहलाता है।जाहिर है मेटाबॉलिज्म के धीमा होने से आपके शरीर में भोजन सही तरह नहीं पच पाता है जिससे शरीर में विषाक्त पदार्थ और चर्बी जमा होने लगती है। कुल मिलाकर मोटापे का सबसे बड़ा कारण भी यही है। वजन कम करने के उपाय? वजन कम करने के लिए कोई भी तरीका आजमाने से पहले आपको अपने मेटाबॉलिज्म को सुधारने पर काम करना चाहिए।मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी से छुटकारा पाने के उपाय तो बहुत हैं। आप नियमित रूप से एक्सरसाइज कर सकते हैं अहेल्दी डाइट ले सकते हैं या फिर योग कर सकते हैं। हालांकि कुछ खास तरह की ड्रिंक्स भी हैं, जो पेट की अतिरिक्त चर्बी को कम कर सकती हैं और यह आपको एनर्जी से भरपूर भी रखती हैं।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/7YCeBbP
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/7YCeBbP
via IFTTT