अल्जाइमर के रोगी की घर में 5 तरीकों से करें देखभाल, स्वस्थ जीवन जी सकेगा मरीज
अल्जाइमर (Alzheimer) एक प्रगतिशील बीमारी है जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है और व्यक्ति की याददाश्त, विचारों और व्यवहार को प्रभावित करती है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, जैसे-जैसे अल्जाइमर की बीमारी बढ़ती है, रोगी के लक्षण बिगड़ते जाते हैं। इससे सबसे बड़ी समस्या मरीज की देखभाल करने वालों को होती है। अल्जाइमर क्या है और इसके क्या लक्षण हैं? जिन लोगों को अल्जाइमर रोग का हल्का या प्रारंभिक चरण है, वे अपना काम खुद कर सकते हैं। इस चरण के दौरान, लोगों को ध्यान केंद्रित करने या हाल की घटनाओं को याद करने में कठिनाई हो सकती है। वे कुछ शब्द या नाम भूल सकते हैं। हालांकि लक्षण इतने गंभीर नहीं होते हैं। मध्यम अल्जाइमर रोग में स्मृति हानि, भ्रम और शारीरिक लक्षण शामिल हैं। इसमें मरीजो को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को पहचानने में कठिनाई, नियमित दैनिक कार्यों को करने में परेशानी, जैसे कि कपड़े पहनना, बेचैनी या परेशानी होना, भटकना या खो जाना, पेशाब करने में कठिनाई होना आदि शामिल हैं। हर साल 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्जाइमर डे (World Alzheimer Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य अल्जाइमर रोग के कारणों और इसके साथ आने वाले सभी जोखिमों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर दिल्ली स्थित करुणा हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अर्चना गुप्ता बता रही हैं कि कोई व्यक्ति अल्जाइमर के मरीज की कैसे देखभाल कर सकता है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ATY65BK
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ATY65BK
via IFTTT