पीरियड्स में ब्लड क्लॉट, दर्द-ऐंठन से राहत देंगे 5 उपाय, नहीं लेनी पड़ेगी पेनकिलर
पीरियड्स (Periods) के दिनों बहुत सी महिलाओं को खून के थक्के यानी ब्लड क्लॉट (Blood Clots) होना सामान्य बात है। इसे मेंस्ट्रुअल क्लॉट (Menstrual clots) भी कहा जाता है। मासिक चक्र के दौरान ज्यादातर महिलाओं को उनके पीरियड्स के दौरान खून के थक्के जमने लगते हैं। यह एक आम समस्या है लेकिन अगर ऐसा बड़े स्तर पर हो रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। पीरियड्स में ब्लड क्लॉट के कारण क्या है? जब किसी महिला को मासिक धर्म होता है, तो गर्भाशय जमा हुआ रक्त, ऊतक और रक्त की जेल जैसी गांठ छोड़ता है। अगर क्लॉट बड़े हैं, तो यह किसी अन्य चिकित्सीय समस्याओं के कारण ऐसा हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा होने से मासिक धर्म में अत्यधिक रक्तस्राव या दर्द हो सकता है। हालांकि मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्त के थक्के खतरनाक नहीं होते हैं। अगर आपको अत्यधिक रक्तस्राव होता है, जो सात दिनों से अधिक समय तक रहता है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/1HhsuBW
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/1HhsuBW
via IFTTT