Top Story

'वे कहां जाएं, हमने उनकी जगह ले ली है...' जब बंदरों के झुंड के उत्पात पर बोले थे प्रणब दा, बेटी ने सुनाया किस्सा

प्रणब मुखर्जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा ने एक किस्सा बताया। राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद एक बार उनके बंगले में बंदरों का झुंड घुसकर आतंक मचा रहा था। जब शर्मिष्ठा ने इस बारे में पिता को बताया तो उन्होंने कहा कि ये बेजुबान कहां जाएंगे, हमने उनकी जगह ले ली है।

from https://ift.tt/dCsbSHl https://ift.tt/IrapFw4