Top Story

ये तेरी-मेरी यारी... नडाल-फेडरर ही नहीं, इन नेताओं की दोस्ती के किस्से भी आपको कर देंगे हैरान

हाल के कुछ साल में दुनिया ने शायद ही ऐसी तस्‍वीर देखी थी। दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी लेकिन साथ रोते हुए। टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर का आखिरी मैच था। लेवर कप में। 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर करियर के आखिरी मैच के बाद अपने जज्‍बातों पर काबू नहीं रख सके। वह फूट-फूट कर रोने लगे। सिर्फ फेडरर ही नहीं, इस खेल में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे राफेल नडाल भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। दोनों के साथ रोने की तस्‍वीरें पूरी दुनिया ने देखीं। खेल ही नहीं, दोस्‍ती की ऐसी मिसालें भारतीय राजनीति में भी हैं। आइए, यहां उन किस्‍सों के बारें में जानते हैं।

from https://ift.tt/UkDu1Ht https://ift.tt/cMzU3rK