शहादत के सम्मान को भेजा नहीं जाता, इसे लौटा रहे हैं... कूरियर से पहुंचा था शौर्य चक्र, माता-पिता नाराज
गुजरात के रहने वाले शहीद के माता पिता ने कूरियर से पहुंचे शौर्य चक्र पदक को लौटा दिया है। माता-पिता का कहना है कि हमारे बेटे ने तो देश के लिए जान न्यौछावर कर दी। इसके बाद मरणोपरांत मिलने वाला शौर्य चक्र भी क्या घर पर पहुंचाया जाएगा। परिवार वालों का कहना है कि हम इसे तभी स्वीकार करेंगे जब यह राष्ट्रपति के हाथों समारोह में दिया जाए।
from https://ift.tt/sR9DIh2 https://ift.tt/SPOIm5z
from https://ift.tt/sR9DIh2 https://ift.tt/SPOIm5z