Top Story

बस एक सेल्फी सर... इंडिया गेट जाने की जिद करने लोग तो पुलिस से हुई बहस

पहले लोग कैमरे से तस्वीर लेते थे तो एक सीमा थी। कम लोगों के पास कैमरा होता था, ऊपर से रील का खर्च भी था। लेकिन आज हर हाथ में मोबाइल है और रील जैसा कोई खर्च नहीं। अब तो बस पोजीशन बदलिए और तस्वीरें लेते जाइए। इसमें भी सेल्फी का क्रेज कुछ ज्यादा ही है। फिल्मी अंदाज में लोग जहां भी जाते हैं सेल्फी जरूर लेते हैं। इसी सेल्फी के चक्कर में गुरुवार शाम को कर्तव्य पथ पर नया सीन बन गया।

from https://ift.tt/IezE0VY https://ift.tt/SPOIm5z