Blog: क्राइम के बदले इंटरनेट क्यों कंट्रोल कर रही हैं सरकारें?
परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट शटडाउन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि सरकारें इंटरनेट बंद करके लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही हैं। अदालत ने इस पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। इंटरनेट तो सरकारें पहले भी बंद करती थीं, मगर तब बहाना शांति-व्यवस्था का होता था। मगर अब तो सरकारें प्रतियोगी परीक्षा होने पर भी इंटरनेट शटडाउन करने लगी हैं।
from https://ift.tt/FAf9tQP https://ift.tt/06iuBpg
from https://ift.tt/FAf9tQP https://ift.tt/06iuBpg