Top Story

'तारीख पे तारीख' नहीं चलेगा... नए CJI के तहत बहुत बदल गया सुप्रीम कोर्ट, जूनियर वकील से बोला- सीनियर नहीं हैं तो खुद कर लें बहस

कभी सीनियर वकील का न मौजूद होना तो कभी केस की तैयारी नहीं होने की बात कहकर अगली तारीख की मांग की जाती है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट 'तारीख पे तारीख' कल्चर पर सख्त रुख अपनाया है। नए सीजेआई यूयू ललित ने जबसे चार्ज संभाला है, शीर्ष अदालत का इसे लेकर रुख सख्त हो गया है। यहां तक कि जूनियर वकीलों से खुद बहस करने को कहा जा रहा।

from https://ift.tt/CmwalME https://ift.tt/cMzU3rK