Cyrus Mistry car accident में जिंदा बची अनाहिता की हुई पेल्विक सर्जरी, जानें क्या है यह
इस महीने यानी 4 सितंबर, 2022 को महाराष्ट्र के पालघर में एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना में टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) सहित दो यात्रियों की मृत्यु हो गई। हादसे के समय मर्सिडीज कार चला रही डॉक्टर अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।डॉ. पंडोले का मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर है कि गुरुवार को 20 से अधिक डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी पेल्विक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी (Pelvic Reconstructive Surgery) की है। इसके लिए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप सहित दुनिया भर के कई एक्सपर्ट्स से राय ली गई।सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने बताया कि सर्जरी करने से पहले करीब 20 से अधिक एक्सपर्ट्स की एक टीम पिछले 11 दिनों से उनकी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे थे। इस सर्जरी से उन्हें दर्दनाक दुर्घटना के बाद लगी चोटों को ठीक करने में मदद मिलेगी।(फोटो साभार: TOI)
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/SbfrWLm
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/SbfrWLm
via IFTTT