Top Story

4 लक्षणों से समझें दिल की नसें हो गई हैं ब्लॉक, कभी भी आ सकता है Heart Attack

हृदय एक अद्भुत मशीन है और आपके जीवनकाल में दिन में कम से कम 1,00,000 बार और 2.5 अरब बार रक्त पंप करता है। इसके लिए हृदय की सभी मांसपेशियों में अच्छे रक्त प्रवाह की आवश्यकता होती है और उसके लिए हमारे पास कोरोनरी धमनियां (हृदय की धमनियां) होती हैं। इसलिए जब कुछ गड़बड़ होती है और अगर धमनियां आंशिक रूप से या पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाती हैं तो यह अक्सर आपको पूर्ण रूप से दिल का दौरा पड़ने से पहले चेतावनी के संकेत देती है।StanPlus के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर नवनीत सिंह आपको बता रहे हैं कि दिल की नसें ब्लॉक होने के क्या लक्षण हैं, हार्ट अटैक आने से पहले आपको किस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं और आप किस तरह समय रहते पीड़ित की मदद कर सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/crzLQml
via IFTTT