‘द वायर’ ने BJP नेता के खिलाफ ‘मनगढ़ंत’ खबर बनाने को लेकर अपने पूर्व सलाहकार के खिलाफ शिकायत की
न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ ने अपने पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी के सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग प्रमुख अमित मालवीय से जुड़ी ‘मनगढ़ंत’ खबर के सिलसिले में इसे दर्ज कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसका कहना है कि जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
from https://ift.tt/KUzP14B https://ift.tt/2lCWXAF
from https://ift.tt/KUzP14B https://ift.tt/2lCWXAF