स्ट्रोक का खतरनाक असर टाल देगा F.A.S.T, नहीं पडे़गा लकवा
स्ट्रोक (Brain Stroke Meaning) एक ऐसी मेडिकल इमरजेंसी को कहा जाता है, जहां ब्रेन मे रक्त प्रवाह प्रतिबंधित हो जाता है और मस्तिष्क में थक्के और ब्लॉकेज बन जाते हैं। इससे मस्तिष्क की कोशिकाओं को गंभीर नुकसान होता है। स्ट्रोक से गुजरने के बाद व्यक्ति पर आजीवन प्रभाव पड़ सकता है और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। ऐसी गंभीर स्थिति को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि स्ट्रोक के लक्षणों को प्रारंभिक अवस्था में ही पकड़ लिया जाए और निवारक उपाय किए जाएं।जयपुर के मणिपाल अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के सलाहकार डॉ. नितिन गुप्ता ने स्ट्रोक की आपातकाल स्थिति को पहचानने और जरूरी कदम उठाने के लिए FAST की मदद लेने के लिए कहा है। FAST का मतलब फेस, आर्म, स्पीच और टाइम है। ये स्ट्रोक की स्थिति में लक्षण पहचानने मे काफी मददगार साबित होता है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/yLagVKe
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/yLagVKe
via IFTTT