Top Story

Opinion: सुप्रीम कोर्ट का रुख तो अच्छा है, लेकिन हेट स्पीच का हल तो सरकारों के ही पास है

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने कई बार मौखिक आलोचना की, लेकिन कुछ दिनों पहले लिखित आदेश पारित करके जजों ने इसे लेकर सख्त संदेश दिया। यह आदेश अंतरिम है। यानी सरकारों के जवाब और वकीलों की जिरह के बाद फाइनल जजमेंट पारित होगा। यूं तो आदेश सख्त है, फिर भी इसमें कुछ कमजोरियां हैं।

from https://ift.tt/7A6IJSx https://ift.tt/g4m73Y0