Top Story

आज का इतिहास: रीता फारिया ने देश के लिए जीता पहला मिस वर्ल्ड खिताब, जानिए 17 नवंबर की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

इसी दिन साल 1989 में चेकोस्लोवाकिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को पुलिस ने बेदर्दी से कुचला था। हालांकि विरोध की इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और अंतत: देश की कम्युनिस्ट सरकार को इस्तीफा देना पड़ा। वहीं 17 नवंबर 1997 में मिस्र के उग्रवादियों ने लक्सर में टेंपल ऑफ हत्शेप्सुत देखने आए विदेशी पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

from https://ift.tt/ZAaTLWd https://ift.tt/CTzmsbv