Top Story

निमोनिया में होंठ पर पड़ जाता है अलग निशान, ठंडा शरीर भी होता है अनजाना लक्षण

Pneumonia Unknown Symptoms: 2009 से हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है। दुनिया से निमोनिया को पूरी तरह उखाड़ने के मकसद से ग्लोबल कोएलिशन अगेस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया ने पहला वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, साल 2019 में 7,40,180 बच्चों की मौत सिर्फ निमोनिया के कारण हो गई थी। इसलिए, निमोनिया इंफेक्शन के लक्षणों, कारण और रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको निमोनिया के कुछ अनजाने लक्षण बता रहे हैं।निमोनिया होने का कारण क्या है?निमोनिया (Pneumonia Causes) ज्यादातर बच्चों को होने वाला संक्रमण है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। निमोनिया के खतरनाक होने का एक कारण यह भी है कि यह बीमारी वायरस, बैक्टीरिया और फंगी तीनों के कारण हो सकती है। इसलिए यह छोटे बच्चों में काफी जानलेवा साबित हो सकती है। सीडीसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन का वायरस SARS-CoV-2, इंफ्लूएंजा और आरएसवी वायरस भी निमोनिया होने का कारण बन सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/k75vDxc
via IFTTT