Top Story

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से क्यों परहेज करते हैं लोग, सरकार ने पता लगा ली इसकी वजह

पिछले दिनों प्रदूषण और जहरीली हवा के चलते दिल्ली एनसीआर में कई तरह के वाहनों पर रोक लगाई गई। अगर मेट्रो शहरों के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, तो काफी हद तक प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। लेकिन क्या वजह है जिसके चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर नहीं करते। सरकार ने एक सर्वे में इसका पता लगाया है।

from https://ift.tt/fqhCGAv https://ift.tt/hNYpGBv