Top Story

LAC के पास सैनिकों के लिए बने मॉड्यूलर शेल्टर, माइनस 20 डिग्री तापमान में भी अंदर रहेगी गर्मी

भारतीय सैनिकों के लिए LAC के पास मॉड्यूलर शेल्टर बनाए गए हैं। एक शेल्टर में 3 से 4 सैनिकों के रहने की व्यवस्था है। ये शेल्टर 15 हजार फीट, 16 हजार फीट और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हैं। सैनिकों को यहां लगातार रहना है इसलिए शेल्टर का ढांचा इस तरह का बनाया गया है ताकि अंदर टेंपरेचर कंट्रोल रहे।

from https://ift.tt/7TDbsrU https://ift.tt/nHv4ts7