Top Story

Opinion: क्या चुनावों में जीत हासिल कर पाएँगे हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश

कलीम सिद्दीकीगुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने उन्हें कांग्रेस के गढ़ विरमगाम से अपना उम्मीदवार बनाया है। सीमांकन के बाद 2012 में विरामगम सीट पर कांग्रेस की तेजश्री पटेल ने बीजेपी के प्रागजी भाई पटेल को 16,983 वोटों से हराया था। 2017 में तेजश्री पटेल बीजेपी की उम्मीदवार थीं। कांग्रेस के लाखा भरवाड़ ने तेजश्री को 21,839 वोटों से पराजित किया था। अब बीजेपी ने हार्दिक पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

from https://ift.tt/OJu49lh https://ift.tt/pugTila