Top Story

जी20 बैठक को लेकर सरकार की तैयारियां तेज, भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बाकायदा एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें हर राज्य के अहम मॉन्यूमेंट व इमारतों को शामिल किया गया है। इसके अलावा जहां जी20 से जुड़े आयोजन होने हैं, वहां के आसपास पर्यटन, संस्कृति और स्थापत्य के लिहाज से जी20 के डेलिगशन को क्या-क्या दिखाया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श चल रहा है।

from https://ift.tt/zQekvZp https://ift.tt/zUI9hk7