2024 से पहले सबसे बड़ा मंत्रिमंडल फेरबदल! KCR-अखिलेश की दुविधा और भारत जोड़ो पार्ट-2... पढ़ें सियासत में क्या चल रहा है
बीजेपी हलकों में माना जा रहा है कि आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। मतलब 2024 आम चुनाव से पहले का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल फेरबदल अब बस किसी भी समय होने को है। कहा जा रहा है कि अगर यह फेरबदल 15 से 21 जनवरी के बीच हो जाएगा, नहीं तो फिर आगे की राह कठिन है। वजह यह है कि इसके तुरंत बाद बजट सत्र शुरू हो जाएगा और उसके बाद चुनावी मौसम की शुरुआत हो जाएगी। विधानसभा चुनावों का मौसम निपटा तो फिर आम चुनाव को भी साल भर से कम रह जाएगा। ऐसे में अब उन लोगों का एक-एक दिन कटना कठिन हो रहा है, जिनका नाम इस बार मंत्रिमंडल से जुड़ने या इससे हटने वालों की सूची में माना जा रहा है। संदेश दिया जा रहा है कि इस बार सरकार में फेरबदल न सिर्फ 2024 आम चुनाव को ध्यान में रखकर बल्कि भविष्य की टीम बनाने के उद्देश्य से भी किया जा सकता है।अब तक की चर्चाओं के अनुसार तीन दर्जन से अधिक नए मंत्रियों को जगह दी जा सकती है और इतने ही पुराने मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। लेकिन इस बार तमाम दावेदार किसी भी तरह अपने नाम की चर्चा शपथ लेने से पहले नहीं करना चाहते हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी का मिजाज समझ चुके हैं कि जिसका नाम मीडिया या फिर सोशल मीडिया में जितना उछला, उसकी दावेदारी उतनी ही कमजोर होगी।
from https://ift.tt/3iIkT6c https://ift.tt/uVjBoDY
from https://ift.tt/3iIkT6c https://ift.tt/uVjBoDY