Top Story

OPINION: अफगानिस्‍तान में तालिबान पर दांव उलटा पड़ा, पाक फिर खेल रहा आतंक का विक्टिम कार्ड

क्या अमेरिका समर्थिक तालिबान समझौता अफगानिस्तान-पाकिस्तान में अपना रंग दिखाने लगा है? अभी यह सवाल उठाना शायद जल्दबाजी होगा। लेकिन सच यही है कि जिस पाकिस्तान को इस समझौते से सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद थी, उसी के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को काबुल से मिल रहे समर्थन को लेकर वह तालिबानी शासन के खिलाफ रुख कड़ा करता जा रहा है।

from https://ift.tt/E1bdeIA https://ift.tt/uVjBoDY