Top Story

नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी को लीड करेगी ये महिला ऑफिसर, जानें कौन हैं दिशा अमृत

गणतंत्र दिवस की परेड में नौसेना की टुकड़ी का नेतृत्व इस बार एक महिला अधिकारी के हाथ में होगा। इसके अलावा कर्तव्य पथ पर तीन महिलाएं और पांच पुरुष अग्निवीर भी परेड का हिस्सा होंगे। मंगलुरू की रहने वाली दिशा अमृत कम्यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं। वह 2016 में नेवी में शामिल हुई थीं।

from https://ift.tt/LzZ0msf https://ift.tt/tGTWjd9