उन्हें भी तो प्यार पाने का हक है... मिलिए ऐसे बेटे-बेटियों से जिन्होंने कराई मम्मी, पापा की दूसरी शादी
मकर संक्रांति वाले दिन 72 साल के दिलीप ने लाल टी-शर्ट पहनी थी। फिर बॉलिवुड की धुन 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा...' पर झूमते नजर आए। नई पत्नी, बच्चों और नाते-पोतियों से घिरे दिलीप ने सालों में पहली बार असली खुशी महसूस की थी। वह इस खास मौके का हर पल एंजॉय करना चाहते थे। उनके परिवार पर कोविड महामारी ने कहर बरपा दिया था। कई साल कैंसर से जूझने के बाद अगस्त 2020 में पत्नी गुजर गई। दिलीप का बेटा और बेटी, दोनों शादीशुदा थे और अपनी जिंदगी में व्यस्त थे। पत्नी के चले जाने के बाद वह अकेले पड़ गए। उन्होंने नया जीवनसाथी खोजने की छानी। एक एनजीओ से मदद मांगी। शुरू में बच्चे थोड़े हिचके पर जल्द ही मान गए। दिलीप ने पिछले साल अक्टूबर में 63 साल की दुर्गा से दूसरी शादी की।दिलीप और दुर्गा की तरह कई ऐसे नए जोड़े हैं जिन्हें उम्र के इस पड़ाव पर एक-दूसरे में खुशियां मिलीं। बच्चे भी मां या पिता का अकेलापन समझते हैं। कुछ मामलों में तो बच्चों ने आगे बढ़कर अकेली मां या पिता की दूसरी शादी कराई। समाज को नई राह दिखा रहे ऐसे ही कुछ लोगों से मिलिए।
from https://ift.tt/YvILwZr https://ift.tt/rPXbCi7
from https://ift.tt/YvILwZr https://ift.tt/rPXbCi7