Blog: धम्म से नीचे गिरा वो नवजात भी सोचता होगा, काश टिफ़िन रखती उसकी मां और बस्ता मुस्कराता
वह नवजात बालक दिल्ली की एक बहुमंज़िला इमारत के किसी फ्लैट से धम्म से नीचे गिरा और फिर ईश्वर को प्यारा हो गया। इस बच्चे की माँ के खिलाफ अपने ही बच्चे की हत्या का मुकदमा दर्ज है और अभी वह अपनी ज़चगी से उबरने के लिए अस्पताल में है। दिल्ली महिला आयोग ने बीस साल की इस युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लिखा है। पुलिस फिलहाल उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है।
from https://ift.tt/dzGxji2 https://ift.tt/UR2bc1d
from https://ift.tt/dzGxji2 https://ift.tt/UR2bc1d