Top Story

इतने समय बाद 'बेअसर' है Covid Vaccine, डॉ. ने बताया कब लगवाएं Booster Dose?

कोविड-19 (Covid 19) हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इस महामारी को हल्के में ले लिया जाए। आ रहे ओमिक्रॉन के नए-नए वैरिएंट कभी भी विकराल रूप ले सकते हैं और इस खतरे से कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने वाले भी एकदम सुरक्षित नहीं है।डॉक्टर के मुताबिक, अगर आपने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दोनों डोज ले रखी हैं, तो भी एक समय के बाद कोरोना आसानी से शिकार बना सकता है। क्योंकि, कुछ वक्त बाद कोरोना का टीका अपना असर खोने लगता है। इसलिए एक निश्चित समय के बाद कोविड बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है। आइए जानते हैं कि आखिर किस समय तक बूस्टर डोज (Right time to take booster dose) लगवा लेनी चाहिए।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/l6ZhAiv
via IFTTT