Top Story

कांटा लगा हाय लगा...फिक्र न करें, बिना दर्द छोटा कांटा-फांस निकालेंगी ये 5 चीजें

कांटा लगा- लता मंगेशकर की आवाज से सजा सत्तर के दशक का ये गीत सुनने में रोमांटिक लग सकता है। लेकिन असल में जब कांटा लगता है तब न रोमांस याद आता है न कोई म्यूजिक रास आता है। कहने को तो कांटे या फांस का छोटा से टुकड़ा ही हाथ या तलुए की नर्म त्वचा में घुसता है। लेकिन इसका दर्द बेहद असहनीय होता है। जब तक कांटा अंदर धंसा रहता है तब तक चैन लेना भी मुश्किल होता है। अगर लगता है कि कांटा कुछ ऊपर ही है तो नेलकटर से स्किन को काट कर कांटा निकाला जा सकता है और अगर कांटा दूर होता है, तो सुई की पतली और चुभने वाली नोक से इसे निकाल जा सकता है. अगर आपको यह उपाय रास नहीं आ रहे हैं, तो कांटा निकालने के और भी कई आसान तरीके मौजूद हैं, जो नेचुरल तरीके से आपके कांटे को खींच कर शरीर से बाहर कर देंगे।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/uTHtEDF
via IFTTT