Top Story

राज्यसभा में खरगे ने कहा कुछ ऐसा कि खिलाखिला पड़े पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने भी ली चुटकी

संसद में अडानी के मुद्दे पर संग्राम के बीच बुधवार को कुछ हल्के लम्हे भी देखने को मिले। राज्यसभा में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ ऐसा कहा कि सदन में बैठे पीएम मोदी भी खिलखिलाकर हंस पड़े। राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने शिकायती लहजे में कहा कि पीएम मोदी सदन में कम दिखते हैं। उन्होंने कहा, संसद जब चलती है, तो वह इधर ज्यादा ध्यान दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

from https://ift.tt/X8ItgQe https://ift.tt/9mc3REO