Top Story

दिल्ली के करीब बन रहा उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र, जानें इसका फायदा क्या होगा

भारत में कोयला, गैस, पनबिजली और विंड पावर के बाद न्यूक्लियर पावर यानी परमाणु ऊर्जा बिजली का पांचवां सबसे बड़ा स्रोत है। 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 न्यूक्लियर प्लांट काम कर रहे हैं। बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से सरकार इसे बढ़ाने पर फोकस कर रही है और अब दिल्ली के करीब पहली बार कोई संयंत्र स्थापित होने जा रहा है।

from https://ift.tt/gMH5jrh https://ift.tt/sNEBYtW