Top Story

जिसे आप नॉर्मल खांसी समझ रहे हैं वो TB तो नहीं? इन 8 लक्षणों से करें पहचान

खांसी अब बहुत ज्यादा आम समस्या बन गई है। कोरोना वायरस, बढ़ता प्रदूषण, मौसम में बदलाव जैसे कारकों की वजह से कोई भी आसानी से खांसी की चपेट में आ जाता है। खांसी को हमेशा से आम समस्या समझा जाता है लेकिन कोरोना वायरस के बाद से इसे अब गंभीरता से लिया जाता है। कई बार खांसी टीबी या तपेदिक का भी लक्षण हो सकता है, जिसे हर कोई नहीं समझ पाता है। दरअसल टीबी में लगातार खांसी होना आम है। लेकिन अब कोरोना के बाद भी बहुत से लोगों को लगतार खांसी होती है। ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि यह टीबी की वजह से हो रही है या कोरोना या अन्य किसी वजह से। सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि टीबी के कारण होने वाली पुरानी खांसी अक्सर माइकोबैक्टीरियम टीबी इन्फेक्शन के कारण होती है जबकि सामान्य खांसी आमतौर पर एक वायरल ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के कारण होती है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/yaO8b4Z
via IFTTT