154 साथी गिरफ्तार, अमृतपाल सिंह अभी भी फरार... जानें केस के बड़े अपडेट्स
वारिस पंजाब दे' का मुखिया और खालिस्तान समर्थक 'अमृतपाल सिंह सिंह अभी भी फरार है। पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृपाल सिंह की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह को ब्रेजा गाड़ी मुहैया करवाने वाले चारों युवकों को पकड़ा है। जिन बाइक सवार युवकों के साथ अमृतपाल भागा था पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में अब तक 154 लोग गिरफ्तार किए हैं।
from https://ift.tt/OAzL6V5 https://ift.tt/2y7CPW3
from https://ift.tt/OAzL6V5 https://ift.tt/2y7CPW3