Top Story

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, देख लें इस लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं

स्विस संस्था IQAir की मंगलवार को आई ‘वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी’ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2022 में दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित देश भारत है। साल 2021 में भारत 5वें स्थान पर था। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 19 एशिया के हैं, जिनमें 14 भारतीय शहर हैं।

from https://ift.tt/D4wMsa9 https://ift.tt/XxvFadS