Top Story

सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर बोले कार्डियोलॉजिस्ट, ये 5 आदतें टाल सकती हैं मौत का खतरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को पिछले हफ्ते एक बड़ा हार्ट अटैक (Sushmita Sen Heart Attack) आया था। उनकी मेन आर्टरी यानी दिल तक जाने वाली मुख्य धमनी में 95% ब्लॉकेज थी। यह बात खुद सुष्मिता ने अपनी एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताई थी। सुष्मिता सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने इतना बड़ा हार्ट अटैक झेल लिया वरना इतनी बड़ी ब्लॉकेज के साथ अटैक आने पर मौत का बड़ा जोखिम हो सकता है। वो अब ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ठीक होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। यहां कई सवाल खड़े होते हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। पहला, सुष्मिता अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं फर उन्हें हार्ट अटैक कैसे आया? इतनी बड़ी ब्लॉकेज होने के बावजूद वो इतना बड़ा अटैक कैसे झेल गईं? ऐसी ही कुछ सवालों के जवाब सुष्मिता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजीव भागवत ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताए हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है और आपको इस घटना से क्या सबक लेना चाहिए।(फोटो साभार: istock and sushmitasen47)

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/g3HZxOA
via IFTTT