Top Story

इन 6 तरह के लोगों को है H3N2 और H1N1 का ज्यादा खतरा, Dr. ने बताए वायरस से बचने के 5 आसान तरीके

देश में इन दिनों दो इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 (H3N2) और एच1एन1 (H1N1) का प्रकोप है। बहुत से लोगों में इनके लक्षण देखे जा रहे हैं। एच3एन2 वायरस के 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच 451 मामले सामने आए हैं। इसकी चपेट में आने वाले लोगों में खांसी, बुखार और गले में कफ जमना जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. इन्फ्लुएंजा को आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है। यह एक संक्रामक श्वसन रोग है जो इन्फ्लूएंजा वायरस द्वारा फैलता है। गुरुग्राम स्थित मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, नेशनल रेफेरेंस लैब, ओनक्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड के हेड डॉक्टर विनय भाटिया आपको बता रहे हैं कि एच3एन2 (H3N2) और एच1एन1 वायरस क्या हैं, इनके लक्षण क्या हैं और इनसे बचने क्या उपाय हैं।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/7OasMh6
via IFTTT