Top Story

संपादकीय: जापानी पीएम की भारत यात्रा में हिंद-प्रशांत पर फोकस

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत हुई। भारत और जापान ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने का संदेश दिया है। चीन को इशारों में संदेश देते हुए दोनों देशों ने कहा कि भारत जापान की साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बेहद अहम होगी।

from https://ift.tt/buSDn8Z https://ift.tt/sTlLmh7