Top Story

भारत को नई तोपें दिलाने की रफ्तार धीमी, सिर्फ 8 फीसदी आर्टिलरी गन ही हो पाईं अपडेट

भारतीय सेना में मौजूद तोपों को नई और एडवांस तोपों से रिप्लेस करने का काम धीमी स्पीड से चल रहा है। पिछले दो दशक से ये रफ्तार धीमी है। अब तक केवल आर्टिलरी गन लेने और अपग्रेड करने के तीन प्रपोजल में से सिर्फ तीन पर ही कॉन्ट्रैक्ट हो पाया है।

from https://ift.tt/JkQSX3H https://ift.tt/7Mg8OPf