Top Story

कांग्रेस का समय खत्म नहीं... BJP को लगता है वह हमेशा सत्ता में रहेगी, ब्रिटेन में बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi British Parliament Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर बर्बर हमले हो रहे हैं और देश की संस्थाओं पर व्यापक हमला हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि बीबीसी के खिलाफ हालिया टैक्स सर्वे की कार्रवाई 'देश भर में आवाज को दबाने' का एक उदाहरण था।

from https://ift.tt/NZFnlPV https://ift.tt/VJwxgBN