Top Story

'दिल से हंसने वाले' सतीश कौशिक के हार्ट ने ही छोड़ा साथ, कहीं ये वजह तो नहीं?

मिस्टर इंडिया फिल्म का 'कैलेंडर' अब कभी नहीं दिखेगा, क्योंकि इस किरदार को निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Veteran Actor Satish Kaushik Passed Away) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो ना सिर्फ एक मंझे हुए एक्टर थे, बल्कि एक शानदार निर्देशक, लेखक, हास्य कलाकार और रंगमंच कर्मी भी थे।"दिल से हंसने वाला चला गया": फिल्म मेकर अशोक पंडित के मुताबिक, 66 वर्षीय एक्टर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं, रितेश देशमुख ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए लिखा, "आपका दिल से हंसना अभी तक मेरे कानों में गूंज रहा है।" फिल्म जगत में उनकी पहचान एक बेहद प्रतिभावान, हंसमुख और सपोर्टिव एक्टर के रूप में की जाती है।(Pic Credit: Instagram/satishkaushik2178)

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/E1SBPiQ
via IFTTT