12वीं की किताब से 'गांधी की हिन्दू-मुस्लिम एकता', 'RSS पर बैन' के जुड़े हिस्से हटाए गए
इस साल नए सत्र के लिए एनसीईआरटी की नई किताबें आ चुकी हैं। पिछले वर्ष एनसीईआरटी ने विभिन्न विषयों की किताबों से कई अध्याय और तथ्य हटाए थे। एनसीईआरटी द्वारा किए गए इन बदलावों के साथ अब यह नई किताबें छात्रों को पढ़ाई जानी हैं।ऐसे ही एक बड़े बदलाव के अंतर्गत एनसीईआरटी ने कक्षा 12 की पुस्तक में वह तथ्य भी हटा दिए हैं जिसमें कहा गया था कि महात्मा गांधी की हिंदू मुस्लिम एकता की खोज ने हिंदू चरमपंथियों को उकसाया।
from https://ift.tt/bWnz8ua https://ift.tt/FmH8NBw
from https://ift.tt/bWnz8ua https://ift.tt/FmH8NBw