Top Story

क्या विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव डालने में कामयाब हो पाएगा? 2024 से पहले की सियासत समझिए

पीएम मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होती है तो वे न्यायिक प्रणाली पर ही हमला करने लगते हैं। उधर विपक्ष अपनी बात पर अड़ा है। कांग्रेस समेत विपक्ष का मानना है कि सामूहिक दबाव बनाया गया तो वह जनता के सामने खुद को सही साबित कर सकेगा।

from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/bjp-vs-congress-what-opposition-will-be-successful-to-create-pressure-on-pm-narendra-modi/articleshow/99198935.cms https://ift.tt/DxLNi27