पीएम मोदी के साथ स्टालिन की गर्मजोशी की वजह क्या है? 2024 चुनाव में बदलेगी दक्षिण की राजनीति
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रीय दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं। उत्तर भारत में मजबूत पकड़ रखने वाली बीजेपी की नजर दक्षिण पर है। दक्षिण में राजनीतिक घमासान के बीच तमिलनाडु से शुक्रवार को आई तस्वीरों ने राज्य में नए समीकरण के कयासों को जन्म दे दिया है। मौका था पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे का। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन तक पीएम मोदी और राज्य के सीएम एमके स्टॉलिन की करीबी और गर्मजोशी ने सबको हैरान किया। राज्य में भले ही बीजेपी और डीएमके बीच फिलहाल तलवारें खिंची हों लेकिन ये तस्वीरें अलग ही कहानी बयां कर रही है।
from https://ift.tt/Lmn7tPW https://ift.tt/x0I4Ldc
from https://ift.tt/Lmn7tPW https://ift.tt/x0I4Ldc