Top Story

टूथपेस्ट से लेकर मच्छर तक... एलर्जी के इन कारणों को जान लीजिए

नई दिल्ली: मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाली एक 35 साल की महिला बिजनेसमैन सिर्फ इस वजह से खरीददारी करने बाजार नहीं जाती है, क्योंकि उन्हें चमकदार रोशनी, डेयरी उत्पादों और चावल से एलर्जी है। वह कहती हैं कि अगर वह घर का सामान खरीदने के लिए बाजार जाती हैं तो उन्हें सिरदर्द होने लगता है। यह सिरदर्द कई दिनों तक उन्हें परेशान करता है। वह बताती हैं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में कई न्यूरोलॉजिस्ट से भी इलाज करवाया। कई बार एमआरआई और सिटी स्कैन भी करवाया, लेकिन कोई बीमारी का पता नहीं चला। करीब डेढ़ महीने पहले उन्हें पता चला है कि उनके सिरदर्द की वजह एलर्जी है। वह अकेली महिला नहीं है, जिन्हें डेयरी उत्पादों, चावल और चमकदार रोशनी से एलर्जी है। देश की 20 से 30 प्रतिशत आबादी अलग-अलग तरह की एलर्जी से परेशान है।

from https://ift.tt/4yCe9gK https://ift.tt/x0I4Ldc