Top Story

क्यों 9 राज्यों ने सीबीआई की रोक दी 'एंट्री'? संसदीय पैनल ने नए कानून का दिया सुझाव

देश में नौ राज्यों ने केंद्रीय जांच एजेंसी को अपने यहां चुनिंदा अपराधों की जांच के लिए दी गई आम सहमति को वापस ले लिया है। केंद्र की तरफ से यह जानकारी संसद में दी गई। राज्यों का कहना है कि केंद्र की तरफ से जांच एजेंसी का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है।

from https://ift.tt/fcbPCX9 https://ift.tt/x0I4Ldc