Top Story

डायबिटीज कंट्रोल करने के 4 होम्योपैथिक उपचार, जानिये Blood Sugar मैनेज करने में कितने असरदार

आज यानी 10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे (World Homoeopathy Day) मनाया जा रहा है। यह दिन डॉ। सैमुअल हैनीमैन की जयंती का प्रतीक है, जिन्हें होम्योपैथी का संस्थापक माना जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य होम्योपैथिक उपचार या दवाओं दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस साल यानी 2023 में वर्ल्ड होम्योपैथी डे की थीम 'One Health, One Family' है।होम्योपैथी वैकल्पिक चिकित्सा का इतिहास 200 साल से भी पुराना है और यह शरीर की खुद को ठीक करने की क्षमता को मजबूत करने का दावा करता है। इसका इस्तेमाल कई रोगों के इलाज के लिए हो रहा है। आज इस दिवस पर हम जानेंगे कि क्या होम्योपैथी के जरिये डायबिटीज को भी कंट्रोल रखने में अदद मिल सकती है? मधुमेह या डायबिटीज (Diabetes) एक लाइलाज बीमारी है, इसे सिर्फ दवाओं, हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के जरिये कंट्रोल रखा जा सकता है। इसमें शुगर की मात्रा बढ़ने लगता है और इसे कंट्रोल करने वाला हार्मोन इंसुलिन का कम उत्पादन होने लगता है। डायबिटीज के मरीजों को लगातार भूख लगना, थकान, अधिक प्यास, अत्यधिक पेशाब, मुंह का सूखना, घाव का ठीक न होना और धुंधला दिखना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं रहने से शरीर के अन्य अंगों को भी गंभीर नुकसान होता है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/Pi5bR8C
via IFTTT