Top Story

नजरअंदाज न करें पेशाब से आ रही ये 3 तरह की गंध, किडनी डिजीज-डायबिटीज जैसी 5 बीमारियों का है संकेत

डॉक्टर जिस तरह खून की जांच करके शरीर में पनप रही बीमारियों का पता लगाते हैं, ठीक उसी तरह पेशाब की जांच करके भी कई रोगों का पता लगाया जा सकता है। पेशाब का रंग बदलना, धार कम होना, गंध आना आदि, यह ऐसे संकेत हैं, जिनसे पता चलता है कि आपका शरीर बीमारियों की चपेट में आ चुका है। ऐसा माना जाता है कि पेशाब में मुख्य रूप से पानी होता है और आमतौर पर गंधहीन होना चाहिए। ​पेशाब में बदबू आने के कारण? कभी-कभी पेशाब में एक अलग तरह की गंध आ सकती है, जो अलग-अलग कारणों से हो सकती है। पेशाब में बदबू आना आमतौर पर कोई बुरी बात नहीं है लेकिन यह चिंता का विषय, तब हो सकता है, जब इसके साथ कुछ अन्य लक्षण जैसे पेशाब में खून आना या पेशाब करते समय जलन होना भी महसूस हो रहे हों। बार-बार बाथरूम जाना भी किसी समस्या का संकेत हो सकता है। अगर आपके पेशाब के साथ अमोनिया की तेज गंध आ रही है, तो यह यूटीआई का संकेत हो सकता है। चलिए जानते हैं कि पेशाब में कभी-कभी अलग-अलग तरह की गंध क्यों आती है और यह किस बात का इशारा है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/Z9TMbc0
via IFTTT