नैचुरल कफ सिरप है इन हरे पत्तों का रस, Ayurveda डॉ. ने बताया जड़ से मिटेगी खांसी
बदलते मौसम में खांसी (Cough) की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। खांसी वैसे तो मामूली समस्या है लेकिन इससे आपका सामान्य कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इसी तरह अस्थमा के मरीजों को भी खांसी का सामना करना पड़ता है। हल्की खांसी सभी झेल लेते हैं लेकिन जब खांसी बढ़ जाती है, तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है। यही वजह है कि खांसी की काट जरूरी है। खांसी के लिए बार-बार दवाओं या कफ सिरप का इस्तेमाल ठीक नहीं है। इनका शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ता है। खांसी और अस्थमा के लक्षणों को कम करने के लिए आप नैचुरल उपाय आजमा सकते हैं। खांसी का एक बढ़िया और सस्ता आयुर्वेदिक उपचार आयुर्वेद डॉक्टर मिहिर खत्री ने बताया है। यह उपचार है अडूसा का पौधा, जिसे वसाका भी कहा जाता है। पुराने जमाने में इस नुस्खे को दादी-नानी इस्तेमाल करती थी। चलिए जानते हैं यह पौधा आपके लिए किस तरह फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको इसका कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/kP8sXin
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/kP8sXin
via IFTTT