Top Story

जब उन्हें राक्षसों का सामना करना पड़ा था.... BJP नेताओं में मोदी ने भरा 'हनुमान' वाला जोश

PM Modi Speech On BJP Foundation Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत 2014 से भी पहले भी उतना ही समार्थ्यवान था, लेकिन तब उन्हें हनुमान जी की भांति अपनी शक्ति का अहसास ही नहीं था। संयोग से आज हनुमान जयंती के दिन ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है।

from https://ift.tt/kDYuZAT https://ift.tt/FmH8NBw