Top Story

जोड़ों में भरे यूरिक एसिड चूसकर खत्म करेंगे ये आयुर्वेदिक पत्ते, Ayurveda डॉ. ने माना किडनी की पथरी भी होगी बाहर

इन दिनों यूरिक एसिड का लेवल (High Uric Acid Level) बढ़ना एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। यह एक ऐसा अपशिष्ट या गंदा उत्पाद है जो प्यूरीन से भरपूर खाने-पीने की चीजों के पचने से बनता है। किडनियां इसे पेशाब के जरिए बाहर निकालने का काम करती हैं लेकिन जब इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो यह जोड़ों में जाकर इकठ्ठा हो जाता है। यूरिक एसिड लेवल बढ़ने से गठिया की तरह एक दर्दनाक समस्या गाउट होती है। इतना ही नहीं, इसका लेवल बढ़ने से किडनी की पथरी का भी खतरा होता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस कचरे को शरीर से बाहर निकालना जरूरी है। यूरिक एसिड कैसे कम करें? यूरिक एसिड कम करने या इससे बचने के लिए आपको तुरंत प्यूरीन से भरपूर खाद्य पदार्थों से दूरी बना लेनी चाहिए। कुछ दवाएं इसे कम करने का काम करती हैं। ​यूरिक एसिड के लिए आयुर्वेदिक उपचार? हालांकि यूरिक एसिड के लिए आयुर्वेदिक उपचार भी आजमा सकते हैं। इसका सबसे बढ़िया आयुर्वेदिक उपाय गिलोय का पौधा है। नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी आपको बता रहे हैं कि गिलोय किस तरह यूरिक एसिड को कम कर सकता है और आपको इसका कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/SnQ59JA
via IFTTT