Top Story

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री की पालतू बिल्ली लापता, एयर इंडिया पर लगाया लापरवाही का आरोप

एक यात्री ने पालतू बिल्ली के लापता होने की शिकायत एयर इंडिया से की है साथ ही लापरवाही बरतने का भी आरोप स्टाफ पर लगाया है। एयर इंडिया को लिखे ईमेल में यात्री ने कहा कि उसका दिल टूट गया और पूरी तरह से सदमे में चले गई कि उसकी एक बिल्ली गायब हो गई। यात्री की ओर से मांग की गई है जल्द उसे खोजा जाए।

from https://ift.tt/hFlfvWD https://ift.tt/5jF9I6H