क्या आने वाली है कोरोना की नई लहर, तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड केस, जानिए ताजा अपडेट
नई दिल्ली: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, एक हफ्ते में देश में सक्रिय मामलों की संख्या दोगुनी होकर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। बीते शुक्रवार को देश में कोविड के 7,927 एक्टिव केस थे, जो 31 मार्च को बढ़कर 15,208 हो गए हैं। रोजाना कोविड संक्रमण दर भी एक हफ्ते में बढ़कर 2.61 फीसदी दर्ज हुई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी कोविड का यह संक्रमण अभी माइल्ड है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। एक दिन पहले कोविड के 3,016 नए केस सामने आए थे और शुक्रवार को 3,095 नए केस हैं।
from https://ift.tt/w8zgedA https://ift.tt/gIQqtKT
from https://ift.tt/w8zgedA https://ift.tt/gIQqtKT